
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के कई प्रमुख औद्योगिक और शहरी इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि ग्वालियर (AQI 210) अभी भी सबसे अधिक प्रदूषित शहरों (Polluted Cities) में शुमार है, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, भोपाल (AQI 170) और जबलपुर (AQI 117) जैसे शहरों ने “बहुत अस्वस्थ” श्रेणी से बाहर निकलकर “मध्यम” से “अस्वस्थ” श्रेणी की ओर रुख किया है जो साफ तौर पर सुधार का संकेत है।
मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी बृजेश शर्मा ने बताया कि दिवाली के तुरंत बाद प्रदूषण में आई तेज वृद्धि पटाखों के अत्यधिक इस्तेमाल, तापमान में गिरावट और हवा की गति में कमी जैसे कई कारणों से हुई। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय धूल और धुएं के कणों की सांद्रता बढ़ जाती है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। उन्होंने बताया कि हालांकि अब काफी सुधार हुआ है। एक-दो दिन में पूरी तरह हवा शुद्ध हो जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved