img-fluid

महाकुंभ: भगदड़ मचने के बाद अखाड़ा परिषद् का बड़ा फैसला, कहा-अब बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करेंगे अखाड़े

January 29, 2025

प्रयागराज. महाकुंभ (Maha Kumbh) में बुधवार तड़के संगम पर ‘भगदड़ जैसी’ स्थिति पैदा हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. आज मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर पवित्र स्नान (Holy Bath) के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री (Pilgrim) उमड़ पड़े थे. बुधवार को महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान (Amrit Snan) था जिसे रद्द कर दिया गया है. अब अखाड़े बसंत पंचमी (Basant Panchami) वाले दिन अमृत स्नान करेंगे.

कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने कहा, ‘संगम रूट पर कुछ बैरियर्स के टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.’ उन्होंने कहा कि हमें अभी तक घायलों की सही संख्या नहीं पता है.


11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ हादसा
घायलों को मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थापित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे हैं. साथ ही कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई अपने परिवारों से बिछड़ गए.

आज का अमृत स्नान रद्द
असम और मेघालय से आए कई परिवारों ने बताया कि भगदड़ अचानक मची. कई लोग एक साथ गिर गए जिसमें करीब 30 से 40 लोग घायल हो गए. हालांकि घायलों की संख्या अभी अपुष्ट है. महाकुंभ में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है. अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है.

बसंत पंचमी को होगा अमृत स्नान
इससे पहले मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की थी, जिसके बाद आज के अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया. अखाड़े स्नान के लिए संगम पहुंचने लगे थे जो अब वापस लौट चुके हैं. अखाड़ा परिषद ने घोषणा की है कि अखाड़ों का अमृत स्नान अब बसंत पंचमी पर होगा.

महाकुंभ में मौनी अमावस्या से एक दिन पहले ही लोगों का हुजूम जुटने लगा था. प्रयागराज की सड़कों से लेकर गलियां सब फुल हैं. रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड, कहीं पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं है. मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह कुछ ऐसा है कि वो हर तकलीफ उठाने को तैयार हैं.

Share:

  • MP: सागर में भीषण हादसा, महाकुंभ जा रहे परिवार की SUV ट्रक से टकराई, धार के 3 लोगों की मौत

    Wed Jan 29 , 2025
    सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में जा रहे एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर (SUV collides with truck) हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना भोपाल-सागर राजमार्ग पर तड़के करीब तीन बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved