img-fluid

Maha Kumbh : मौनी अमावस्या के महास्नान से पहले संगम तट पर जबरदस्त भीड़, पांटून पुल बंद होने से परेशान हुए श्रद्धालु

January 28, 2025

प्रयागराज. प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) से पहले भक्तों (devotees) की भीड़ बढ़ने लगी है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस अवसर पर संगम (Sangam) में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब अभी से प्रयागराज में आना शुरू हो गया है. अधिकारियों के अनुसार मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है.

वहीं महाकुंभ में पांटून पुलों के बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भक्तों का कहना है कि पीपा पुलों को बिना किसी सूचना के ही बंद कर दिया जा रहा है. कभी-कभी इन पुलों को अचानक खोल दिया जाता है, जिससे लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पुल के बंद हो जाने से श्रद्धालुओं को दूसरे रास्तों से घूमकर जाना पड़ता है.


मेला क्षेत्र में गाड़ी लेकर जाने की इजाजत नहीं
त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. जिस वजह से शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और राजमार्ग तीर्थयात्रियों से भरे हुए हैं. प्रयागराज आ रहे आस्थावान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मेला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं. महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है.

स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं
महाकुंभ मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के आसपास के बड़े स्टेशनों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और ये 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ 144 साल बाद फिर से आयोजित हो रहा है. माना जा रहा है कि इस महाकुंभ में देश- विदेश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे.

Share:

  • सरकार के साथ मीटिंग से पहले किसानों का शक्ति प्रदर्शन, खनौरी और शंभू बॉर्डर पर होगी महापंचायत

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रदर्शनकारी किसान (protesting farmers)खनौरी और शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से महापंचायत(Mahapanchayat) करने वाले हैं। आंदोलनकारी संघों किसान मजदूर मोर्चा (Protesting Unions Kisan Mazdoor Morcha) और संयुक्त किसान यूनियन (United Farmers Union) ने क्रमशः 12 और 13 फरवरी को महापंचायत बुलाई है। यूनियनों की ओर से कहा गया कि ये महापंचायतें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved