
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से अपने टेंट में समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति (statue) लगवाई गई है. ये मूर्ति महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गई है. एसपी कार्यकर्ता और समर्थक महाकुंभ में स्नान करके मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को भी देखने के लिए इस टेंट में आ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उनकी मूर्ति को संत और भगवान की तरह पूजा जा रहा है.
ज्ञान ध्यानस्थ मुद्रा में पद्मासन पर बैठे मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लोगों का खूब ध्यान खींच रही है और कुछ साधुओं के बयान ने तो इस कैंप में लोगों की भीड़ जुटा दी. समाजवादी पार्टी से जुड़े और मुलायम सिंह यादव में अपनी श्रद्धा रखने वाले लोग बड़ी तादाद में मूर्ति के पास पहुंच रहे हैं.
राजू दास तरीके महंतों ने जब इसका विरोध किया तो मुलायम सिंह के समर्थकों ने यहां हुजूम लगा दिया. हालांकि, अविमुक्तेश्वरानंद सहित कई संत मुलायम सिंह की मूर्ति लगाने के समर्थन में दिखे. अलग-अलग जिलों से आए लोगों के साथ मुलायम सिंह की इस मूर्ति पर चौपाल हो रही है.
मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में मुलायम सिंह की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने कहा, “बीजेपी गाय, गंगा और गोबर की बात करती है. लेकिन ये लोग गाय पालने वाले नहीं हैं. गाय पालने वाले लोग हम लोग हैं.”
संदीप यादव ने आगे कहा कि जिन लोगों ने भी मुलायम सिंह यादव को हिंदू विरोधी कहा, वह सभी नफरत फैलाने वाले लोग हैं. हम संगम पर हैं. संतों को भी अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिए. आपसी भाईचारा नहीं टूटना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved