
- प्रधानमंत्री 17 सितम्बर को देंगे पीएम मित्रा पार्क की सौगात से
- प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इंदौर से जाएंगे 9 हजार कार्यकर्ता
इन्दौर। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 17 सितंबर को धार (Dhar) आगमन एवं सेवा पखवाड़े को लेकर भाजपा (BJP) जिला इंदौर की वृहद बैठक रविवार को श्रीराम तलावली स्थित सुख समृद्धि गार्डन, धार रोड पर सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी आते हैं तो कोई न कोई बड़ी सौगात देकर जाते हैं। इस बार मध्यप्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात मिलने जा रही है। 2158 एकड़ में 2000 करोड़ रुपए से विकसित होने वाला यह इंटिग्रेटेड पार्क मालवा क्षेत्र को औद्योगिक दृष्टि से समृद्ध बनाएगा और रोजगार की अपार संभावनाएं उत्पन्न करेगा। केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र को इतनी बड़ी सौगात मिलना प्रदेश का सौभाग्य है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह पार्क आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को मजबूत करेगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि पार्क से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश की धरा से पूरे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कहा कि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर जिले से लगभग 9000 कार्यकर्ता धार पहुंचकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे।