
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच गए हैं. इस मौके पर उन्होंने महाकुंभ में पवित्र संगम में पवित्र स्नान किया. इस दौरान वह मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद हैं.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं. उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला है. उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच संगम में डुबकी लगाई.
मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। वहां से बोट से संगम पहुंचे।
– पीएम मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंच गए हैं. महाकुंभ में अब तक 38.29 करोड़ लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं. बुधवार को अभी तक 47.30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
– पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. यहां से वह वायुसेना के हेलिकॉप्टर से अरैल के डीपीएस हेलिपैड पहुंचेंगे. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अगवानी के लिए मौजूद हैं.
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved