img-fluid

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर कमाते थे पैसा, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

February 22, 2025

प्रयागराज । राजकोट (Rajkot) स्थित एक अस्पताल (Hospital) में महिलाओं (Women) के चेकअप के वीडियो (video) यूट्यूब (youtube) पर अपलोड किए जाने के मामले की जांच में जुटी गुजरात पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रयागराज के मांडा का चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र के लातूर का प्रज्वल अशोक तेली और सांगली का प्रज राजेंद्र पाटिल है। इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर दो-दो हजार फुटेज में बेचते थे। वहीं ये भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी नीट की तैयारी भी कर रहे थे।

तीनों पर यूट्यूब और टेलीग्राम पर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेचकर पैसे कमाने का आरोप है। वहीं, चंद्रप्रकाश के यूट्यूब चैनल पर महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने व कपड़े बदलने के कुछ वीडियो व तस्वीरें मिली हैं। छानबीन के दौरान सामने आया कि चंद्रप्रकाश के अपने चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए थे।

टेलीग्राम ग्रुप पर दो-दो हजार में बेचते थे फुटेज
अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थानों से अवैध तरीके से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए। फिर इन्हें दो-दो हजार रुपये में टेलीग्राम चैनल पर क्यूआर कोड फॉर्मेट में बेचा। वे एक-दूसरे से संपर्क के लिए वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल करते थे। तीनों आरोपियों को एक मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।


नीट की तैयारी कर रहे थे दो आरोपी, यूट्यूबर का पिता मनरेगा मजदूर
पुलिस के अनुसार तेली और पाटिल एक-दूसरे को जानते थे और लातूर में नीट की तैयारी कर रहे थे। वहीं, चंद्रप्रकाश मनरेगा मजदूर का बेटा है। वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। सूत्राें ने बताया कि चंद्रप्रकाश को दो दिन पहले 19 फरवरी को दोपहर दो बजे के करीब अहमदाबाद पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने बताया कि चंद्रप्रकाश ने कुछ महीने पहले यूट्यूब चैनल शुरू किया था और इसी पर महाकुंभ में स्नान करती महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो अपलोड किए। चंद्रप्रकाश, तेली और पाटिल टेलीग्राम एप पर सब्सक्राइबर्स से पैसे कमाने के इरादे से महिला मरीजों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए थे। पूरा मामला हाल ही में राजकोट स्थित एक अस्पताल के वीडियो यूट्यूब पर जारी किए जाने के बाद सामने आया। पुलिस के मुताबिक जांच में कुछ हैकर्स ने राजकोट के मैटरनिटी हॉस्पिटल के सीसीटीवी सिस्टम में सेंध लगाकर फुटेज हासिल किए थे।

किसी बड़े रैकेट के शामिल होने का अंदेशा
हालांकि, पुलिस को चंद्रप्रकाश का तेली और प्रज के बीच सीधा कोई सीधा कनेक्शन नहीं मिला है। लेकिन इस तरह के वीडियो बेचे जाने के पीछे किसी बड़े रैकेट के शामिल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

Share:

  • दुनिया में मस्क के बाद सबसे ज्यादा घटी गौतम अदाणी की संपत्ति, जानें किसे कितना हुआ नुकसान

    Sat Feb 22 , 2025
    नई दिल्ली । दुनियाभर के शेयर बाजारों(Stock Markets) में भारी उथल-पुथल (heavy turmoil)के कारण इस साल अब तक शीर्ष अमीरों (top rich people)की संपत्तियों में भारी गिरावट (A huge drop in assets)आई है। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के बाद दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved