img-fluid

महाकुंभ में युवक ने रील बनाने के लिए शेख का किया वेश धारण, साधुओं ने पकड़कर जमकर लगाई पिटाई

January 20, 2025

प्रयागराज । महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं। अब यहां का एक नया वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। यह वीडियो एक युवक का है जो नकली शेख (Fake sheikh) बनकर महाकुंभ में पहुंचा था। बताया जाता है कि वह महाकुंभ में रील (Reel) बनाने आया था। लेकिन यहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। कुछ साधुओं ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।


बॉडीगार्ड भी लेकर पहुंचा था
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अरबी शेख की वेषभूषा बनाकर मेले में आया हुआ है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला पूछता है कि कैसा लग रहा है। जवाब में वह युवक कहता है सब बढ़िया। इसके बाद उससे पूछा जाता है क्या नाम है? तब उसके साथ चल रहे दोनों अन्य युवक कहते हैं, शेख प्रेमानंद। वह बताते हैं कि यह राजस्थान से आए हैं।

वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि युवक को कुछ लोग घेरे हुए हैं। इसमें कुछ साधु भी हैं। यह लोग उसकी शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं। वहीं, एक साधु युवक का कॉलर पकड़े हुए है। वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मारो-मारो भी कह रहे हैं। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां से कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं। इनमें माला बेचने वाली एक लड़की का भी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

Share:

  • मुश्किल में आए रामदेव, केरल की अदालत ने बाबा के खिलाफ जारी कर दिया वॉरंट, यह है मामला

    Mon Jan 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) की एक अदालत (Court) ने भ्रामक विज्ञापन (misleading advertising) के एक मामले में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वितीय ने रामदेव, बालकृष्ण और दिव्य फार्मेसी के खिलाफ वारंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved