
मुंबई। एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के घटक दल महाराष्ट्र में निकाय चुनाव (Civic Elections) साथ लड़ने पर विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में जल्द निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है और इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।
शरद पवार ने कहा कि ‘अभी तक साथ चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है, हमारी पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शेतकारी कामगार पक्ष और अन्य पार्टियां साथ बैठकर गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश करेंगी। जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।’
जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या मुंबई में भी महा विकास अघाड़ी निकाय चुनाव साथ लड़ेगा? तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। पवार ने कहा कि ‘मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवेसना यूबीटी का जनाधार सबसे मजबूत है और उनका इस बारे में क्या कहना है, उस पर भी विचार होगा।’
अविभाजित शिवसेना का बीते दो दशकों से बीएमसी पर कब्जा है। बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को 46 सीटों से संतोष करना पड़ा था और भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब निकाय चुनाव में भी काफी कुछ दांव पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved