
उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 856 करोड़ रुपये की लागत से बने महाकाल पथ का उद्घाटन करेंगे. इसके पहले चरण का निर्माण पूरा होने में करीब 60 महीने का वक्त लगा है. 946 मीटर लंबे कॉरिडोर में 12 हजार टन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. यहां के अलग-अलग हिस्से में QR कोड लगे हैं जिसे स्कैन पर पर्यटकों कई तरह की दिलचस्प जानकारियां मिलेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved