
उज्जैन: उज्जैन का नवनिर्मित श्री महाकाल लोक परिसर कल दीपावली की रात दीयों से भी जगमग हो गया. 1 लाख 11हजार दीपक परिसर में रोशन किए गए, जिसमें 500 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम ने मेहनत की. दियों के नीचे रेत की परत भी बिछाई गई ताकि तेल के दाग-धब्बे परिसर को गंदा ना करे.

कलेक्टर आशीष सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक और उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी भी इस कार्य में जुटे रहे. दियों से स्वास्तिक सहित अन्य आकर्षक आकृतिया भी बनाई गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved