img-fluid

Mahakumbh 2025 : पीएम मोदी कल संगम नगरी में करेंगे गंगा पूजन, विश्व को देंगे महाकुंभ का आमंत्रण

December 12, 2024

प्रयागराज. संगम (Sangam) की रेती पर अस्थायी तौर पर बसने वाले महाकुंभ नगर (Mahakumbh City) में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह गंगा पूजन (worship Ganga) के साथ दुनिया (world) भर के लोगों को इस अध्यात्मिक नगरी में आने का आमंत्रण भी देंगे।

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री शुक्रवार को गंगा पूजन के साथ इसकी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब 11:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल जाएंगे। अरैल से निषादराज क्रूज से किला घाट आएंगे।


किला घाट से प्रधानमंत्री संगम नोज पहुंचेंगे और गंगा पूजन के साथ संतों से वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री सरस्वती कूप, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री के संगम स्नान की बात भी कही जा रही है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री संगम नोज पर ही बने पंडाल में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की करीब छह सौ निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री इसी मंच से शृंग्वेरपुर धाम में बने घाट, निषादराज पार्क और गले मिलते भगवान राम व निषादराज की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ शृंग्वेरपुर में बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट व संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे।

अखाड़ा प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अखाड़ों के श्रीमहंतों-महामंडलेश्वरों के साथ महाकुंभ को लेकर संवाद करेंगे। संवाद में 13 अखाड़ों के 26 प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के साथ संवाद के लिए चयनित अखाड़ों के प्रतिनिधियों को बुधवार को सूचीबद्ध कर लिया गया। पीएम मोदी के साथ संवाद के लिए हर अखाड़े से दो-दो पदाधिकारियों को चुना गया है। अखाड़ों के अलावा आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाक चौक के भी संत इसमें शामिल होंगे।

15 किस्म के गुलाब से मोदी का होगा स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत 4,000 क्विंटल फूलों से होगा। स्वागत के लिए 15 किस्म के गुलाब मंगाए गए हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के 32 प्रजातियों के फूल व जिप्सो व बेबीज ब्रीथ जैसे विदेशी फूल भी वातावरण को महकाएंगे। इसके अलावा कोलकाता से गेंदे के फूल की दो किस्में आई हैं। इसी तरह लिली व आर्किड के फूल भी मंगाए गए हैं। यही नहीं कई विदेशी प्रजाति के फूल भी शामिल हैं।

देश का पहला एआई निगरानी वाला आईसीयू वार्ड तैयार
महाकुंभ मेला क्षेत्र में छावनी अस्पताल ने देश का पहला एआई निगरानी वाला आईसीयू वार्ड तैयार किया है। आम कैमरों को संजीवनी एआई साफ्टवेयर से जोड़कर मात्र 3200 रुपये में यह उपलब्धि हासिल की गई है। मरीजों के उलझन, छाती में दर्द, सांस फूलना, दर्द और घबराहट बोलते ही शीर्ष तीन अफसरों के फोन पर अलार्म बजेगा। ओके लिखने पर ही यह बंद होगा। सीएम योगी बृहस्पतिवार को इसका डेमो लेंगेे।

Share:

  • देश के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप, भारी बारिश का अलर्ट

    Thu Dec 12 , 2024
    नई दिल्‍ली। देश के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे की स्थिति देखी गई। आईएमडी (IMD) के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस मौसम में घना कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved