img-fluid

Mahalaxmi Vrat: कब से शुरू होंगे महालक्ष्मी व्रत? जानें तिथि, कथा व महत्‍व

September 02, 2022

नई दिल्‍ली। हर इंसान चाहता है कि उस पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहे. इसके लिए वह पूजा-पाठ से लेकर हर तरह के जतन करता है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद(Blessings) पाने के लिए महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi Vrat) की शुरुआत होने वाली है. यह व्रत 16 दिनों तक रखा जाता है. इन 16 दिनों तक महिलाएं व्रत रखकर मां लक्ष्मी के लिए व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करती हैं. मान्यता है कि 16 दिनों का यह व्रत काफी फलदायी होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की कभी कमी नहीं रहती हैं.

इस दिन से होगी शुरुआत
भाद्रपद (Bhadrapada) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हो जाती है. यह व्रत 16 दिन तक रखा जाता है. इस बार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 3 सितंबर से शुरुआत हो जाएगी. व्रत का समापन अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi) के दिन यानी कि 17 सितंबर को होगा.



इस समय है मुहूर्त
इस बार भाद्रपद शुक्ल की अष्टमी तिथि 3 सितंबर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और 4 सितंबर सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में उदयातिथी की द्दष्टि से महालक्ष्मी व्रत 4 सितंबर से रखा जाएगा.

व्रत रखने की पौराणिक कथा
महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत के पीछे एक पौराणिक कथा(mythology) है. महाराजा जिउत की कोई संतान नहीं थी. उन्होंने मां लक्ष्मी का ध्यान किया, जिसके बाद मां लक्ष्मी ने सपने में दर्शन देकर 16 दिनों का व्रत करने की बात कही. सपने में मां लक्ष्मी के दर्शन होने के बाद महाराज ने ऐसा ही किया. कहा जाता है कि व्रत रखने के बाद उनको संतान की प्राप्ति हुई, तब से ये परंपरा चली आ रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.

Share:

  • करवा चौथ पर राशि अनुसार पहने खास रंग के कपड़े, पूरी होगी मनोकामना, आएगी सुख-समृद्धि

    Fri Sep 2 , 2022
    नई दिल्‍ली। अक्टूबर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार आने वाला है. सुहागिन महिलाओं (married women) के लिए यह काफी खास दिन माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं. रात में करवा चौथ का चांद देखने के बाद सुहागिन महिलाएं अपने साजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved