
लखनऊ। राम जन्मभूमि न्यास और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) को सीने में दर्द, अत्यधिक पेशाब की परेशानी और ऑक्सीजन के स्तर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराने के लिए लखनऊ (Luckhnaw) लाया जा रहा है।
डॉक्टरों की एक टीम ने रविवार सुबह अयोध्या में बीमार महंत की जांच की और फिर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जिसके बाद महंत को अस्पताल में भर्ती के लिए लखनऊ लाया जा रहा है। पिछले साल, 83 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से, उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों से परहेज किया और अपने निवास तक ही सीमित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved