img-fluid

महारानी सीजन 4 का टीजर लांच, रानी भारती के दमदार किरदार में दिखेगी हुमा कुरैशी

March 04, 2025

मुंबई । हुमा कुरैशी (huma qureshi) स्टारर वेब सीरीज महारानी (Maharani ) के पिछले तीनों सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला है। अब चौथे सीजन का इंतजार भी खत्म है। मेकर्स ने महारानी सीजन 4 (Maharani Season 4) का टीजर (Teaser) शेयर करते हुए बता दिया है कि इस बार रानी भारती का किरदार पहले से ज्यादा ताकतवर और सत्ता में अपनी पहचान छोड़ने वाला है। इस टीजर में हुमा कहती हैं, “किसी ने हमको गवारन कहा तो किसी ने हत्यारन तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री। लेकिन हमको सत्ता से नहीं, परिवार से मोह है काहे की बिहार ही हमरा असली परिवार है। और अगर कोई हमरे परिवार को नुकसान पहुंचाया तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।”


सोनीलिव की पॉपुलर वेब सीरीज महारानी एक राजनीतिक ड्रामा है जिसकी शुरुआत साल 2021 में हुई थी।पहले सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला। सीरीज की कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें हुमा कुरैशी ने रानी भारती का दमदार किरदार निभाया है। उनके साथ सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। पहले तीन सीजन ने न केवल ऑडियंस का ध्यान खींचा बल्कि क्रिटिक्स से भी शानदार प्रतिक्रिया पाई।

अब महारानी सीजन 4 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी। पिछले सीजन में जहां सत्ता संघर्ष, विश्वासघात और रानी भारती के राजनीतिक सफर को दिखाया गया था, वहीं इस बार कहानी और भी रोमांचक मोड़ ले सकती है। नए सीजन में देखना मजेदार होगा कि इस बार रानी भारती किन नई चुनौतियों का सामना करेगी। महारानी 4 की रिलीज डेट का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Share:

  • कप्तानी, करियर और साख...आज सब कुछ दांव पर, सेमीफाइनल में कंगारुओं को हराने पर ही बनेगी बात

    Tue Mar 4 , 2025
    नई दिल्ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी, कई खिलाड़ियों का करियर(Players career) और टीम इंडिया (Team India)की साख…आज सब कुछ दांव पर होगा, जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025(indian team champions trophy 2025) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia in the semi-finals)से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही कुछ बात बनेगी, लेकिन ये काम आसान नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved