
ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) के शहापुर में गणपति विसर्जन (Ganesh immersion) के दौरान एक दर्दनाक हादसा (Tragic accident) हो गया. यहां आसनगांव मुंडेवाड़ी स्थित भारंगी नदी के गणेश घाट पर पांच लोग पानी में डूब गए. इनमें से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
रामनाथ घारे (24) और भगवान वाघ (36) को तुरंत शहापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, प्रतिक मुंढे का शव जीवन रक्षक टीम ने बरामद कर लिया है. जबकि दो अन्य की तलाश अब भी जारी है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. शहापुर पुलिस और जीवन रक्षक टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है.
वहीं मुंबई में 10 दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन शनिवार (6 सितंबर) को अनंत चतुर्दशी पर बारिश के बीच लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ढोल-ताशे के साथ और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर उमड़ पड़े.
मुंबई में 2100 से ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित
अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक मुंबई के विभिन्न जलाशयों में 2,100 से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. प्रतिमाएं शहर के समुद्र तटों और अन्य जलाशयों की ओर ले जाते समय बड़ी संख्या में लोग भव्य समापन समारोह के दौरान एक झलक पाने के लिए सड़क के डिवाइडरों, इमारतों की छतों, बालकनी, पेड़ों और खंभों पर बैठे देखे गए.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक 2,198 गणपति प्रतिमाएं, जिनमें 59 सार्वजनिक मंडलों (स्थानीय सामुदायिक समूह) की और 87 देवी प्रतिमाएं शामिल हैं, प्राकृतिक जलाशयों और नगर निकाय द्वारा बनाए गए कृत्रिम तालाबों में विसर्जित कर दी गईं.
मुंबई में कोई अप्रिय घटना नहीं- बीएमसी
मध्य मुंबई में प्रतिष्ठित गणपति मंडलों के लिए प्रसिद्ध लालबाग में यात्रा की शुरुआत तेजुकाया, गणेश गली और कई अन्य मंडलों की प्रतिमाओं के साथ हुई. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि विसर्जन प्रक्रिया के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved