img-fluid

Maharashtra: राज ठाकरे- फडणवीस की मुलाकात को अजित पवार ने बताया संवाद की परंपरा

August 22, 2025

मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra ) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar ) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena-MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) के बीच गुरुवार हुई मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में संवाद बनाए रखना एक परंपरा रही है। इससे एक दिन पहले ही मनसे और शिवसेना (UBT) को BEST चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।


वर्धा में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा, ‘कई नेता एक-दूसरे से और मुख्यमंत्री से मिलते हैं, चाहे वे नेता सत्ता में हों या नहीं। एक-दूसरे के साथ संवाद बनाए रखना राज्य की परंपरा है। इस मुलाकात को राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है।’ इससे पहले राज ठाकरे ने फडणवीस से दक्षिण मुंबई में स्थित उनके आधिकारिक बंगले ‘वर्षा’ में मुलाकात की थी, जिससे राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई थीं।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति का चुनाव मिलकर लड़ने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राज ठाकरे की मनसे को बुधवार को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है। दोनों पार्टियों ने पहली बार मिलकर कोई चुनाव लड़ा था, हालांकि उनका संयुक्त पैनल 21 में से एक भी पद नहीं जीत पाया।

फडणवीस ने दोनों पार्टियों पर ‘‘ठाकरे ब्रांड’’ के नाम पर क्रेडिट सोसायटी चुनाव का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था। राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं हो रही हैं।

राज ठाकरे क्या बोले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के शहरों में पुनर्विकास हो रहा है। जनसंख्या बढ़ रही है…, यातायात बढ़ रहा है… और यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। मुंबई में ट्रैफिक बड़ी समस्या है। लोगों को ट्रैफिक के नियम नहीं पता। वो कहीं भी गाड़ियां पार्क कर देते हैं और चले जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज मैंने मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुंबई पुलिस से चर्चा की।’

Share:

  • Salman Khan ने लद्दाख में शुरू की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, BTS तस्वीर वायरल

    Fri Aug 22 , 2025
    डेस्क। सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि सलमान ने अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की शूटिंग (Shooting) शूरू कर दी है। फिल्म की पहली शूटिंग लद्दाख (Ladakh) में शुरू हुई है। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सैनिकों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved