img-fluid

महाराष्ट्र : चंद्रपुर में बर्ड फ्लू की एंट्री, 10 किलोमीटर का एरिया अलर्ट जोन घोषित

February 05, 2025

चंद्रपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर (Chandrapur) में बर्ड फ्लू (Bird flu) की एंट्री के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां मंगली गांव और उसके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे को ‘अलर्ट जोन’ (alert zone) घोषित कर दिया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.



एजेंसी के अनुसार, 25 जनवरी को ब्रह्मपुरी तहसील के मंगली गांव में पोल्ट्री फॉर्म पर पक्षियों की मौत हो गई थी. इस मामले की खबर मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए और जांच के लिए पुणे और भोपाल भेजे. इसके बाद जब लैब से रिपोर्ट आई तो उसमें बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1) की पुष्टि हुई.

रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. चंद्रपुर कलेक्टर और डीडीएमए के अध्यक्ष ने मांगली गांव और उसके 10 किलोमीटर के दायरे को ‘अलर्ट जोन’ घोषित कर दिया. अधिककारियों का कहना है कि जोन में संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि यहां मांगली, गेवरलाचक और जूनोनाटोली में पोल्ट्री बर्ड रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से संक्रमित पक्षियों को मारा जाएगा. प्रशासन के अनुसार, संक्रमित मुर्गियों को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया जाएगा. बचे हुए पशु आहार और अंडे को भी नष्ट कर दिया जाएगा.

इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जोन में जीवित और मृत मुर्गी, अंडे, चिकन, पक्षी आहार, सहायक सामग्री और उपकरणों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. प्रभावित पोल्ट्री फार्मों के एंट्री गेट और परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट या पोटेशियम परमैंगनेट से साफ करने को कहा गया है. संक्रमित एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी.

Share:

  • दिल्ली चुनावः लक्ष्मी नगर में महिला कार्यकर्ता से मारपीट, BJP की शिकायत पर FIR दर्ज

    Wed Feb 5 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के सेक्टर प्रमुख ने राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) के लक्ष्मी नगर (Lakshmi Nagar) में मंगलवार को एक महिला कार्यकर्ता (Women workers) पर मारपीट का आरोप लगाया। दिल्ली भाजपा ने इस घटना के जारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- AAP नेताओं ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved