img-fluid

महाराष्ट्र : मुंबई में BJP विधायक ने ऑटो वाले पर आपा खोया, रॉन्ग साइड ड्राइव करने पर जड़ा थप्पड़

December 21, 2025

मुंबई. मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर में भाजपा विधायक (BJP MLA) पराग शाह (Parag Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ऑटो रिक्शा चालक (Auto rickshaw driver) को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब विधायक शाह एमजी रोड पर अवैध हॉकरों और यातायात समस्याओं के खिलाफ स्थानीय नागरिकों के साथ विरोध मार्च निकाल रहे थे.


वीडियो में दिख रहा है कि रॉन्ग साइड में ऑटो चलाने पर बीजेपी विधायक गाड़ी को रोकते हैं और बहस के दौरान ड्राइवर को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस घटना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को अपने एक्स पोस्ट में भाजपा विधायक पराग शाह की कड़ी निंदा की.

उन्होंने लिखा, ‘भाजपा विधायकों में इतना अहंकार आ गया है कि वे गरीब ऑटो रिक्शा चालकों को भी नहीं छोड़ते. घाटकोपर में भाजपा विधायक पराग शाह ने आज ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ऑटो रिक्शा चालक को पीटा. भाजपा विधायक खुद को कानून से ऊपर समझकर कानून हाथ में ले रहे हैं और अब सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. यही भाजपा का असली चेहरा है. भाजपा बड़े उद्योगपतियों और ठेकेदारों के लिए रेड कार्पेट बिछाती है और गरीबों-मेहनतकश वर्ग को पीटने में मजा लेती है.’

पराग शाह 2019 से घाटकोपर पूर्व का प्रतिनिधित्व महाराष्ट्र विधानसभा में कर रहे हैं. वह राज्य के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने हलफनामे में 3,383 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. इस घटना पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है.

Share:

  • 43 साल बाद 'नदिया के पार' फिर होगी बड़े पर्दे पर रिलीज

    Sun Dec 21 , 2025
    मुंबई। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘नदिया के पार’ (nadiya ke paar) उस दौर की सुपरहिट क्लासिक फिल्म थी। सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह स्टारर (Sachin Pilgaonkar) यह फिल्म केशव प्रसाद मिश्र (Keshav Prasad Mishra) के नॉवल ‘कोहबर की शर्त’ के पहले हिस्से पर आधारित बताई जाती है और इसकी शूटिंग यूपी के जौनपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved