img-fluid

महाराष्‍ट्र: निर्माणाधीन बिल्डिंग में टूटा लोहे का स्लैब, 5 मजदूरों की मौत

February 04, 2022

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune in Maharashtra) में गुरुवार देर रात हुए बड़े हादसे में 5 मजदूरों की मौत (5 laborers died in the accident) हो गई है, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है. घटना पुणे के येरवडा थाना क्षेत्र की(The incident happened in Yerwada police station area of Pune) है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम (fire brigade team) ने रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाकर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला है.


डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रोहिदास पवार (Deputy Commissioner of Police Rohidas Pawar) ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे के मुताबिक हादसा येरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था. इस दौरान पार्किंग में अचानक लोहे का भारी भरकर स्लैब गिर गया. कमिश्नर ने आगे बताया कि स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के वजनदार सरिए से जाली बनाई गई थी. जाली के सहारे खड़े मजदूर काम पर लगे हुए थे. अचानक यह लोहे की विशालकाय जाली काम रहे 10 मजदूरों पर गिर पड़ी.
भारी भरकम जाली के नीचे दबे मजदूरों के शरीर में लोहे के सरिए घुस गए. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गई. जाली में दबे मजदूरों को कटर की सहायता से निकाला गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 मजदूरों का इलाज जारी है. येरवडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मजदूर कहां से आए और कब से यहां काम कर हे थे.

Share:

  • Beijing Winter Olympics 2022: चीन रवाना हुए इमरान खान, पाकिस्‍तानियों ने की ये मांग

    Fri Feb 4 , 2022
    इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) गुरुवार को चीन(China) की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. इमरान खान(Imran Khan) राजधानी बीजिंग में आयोजित शीतकालीन ओलंपिक 2022 (Beijing Winter Olympics 2022) के उद्घाटन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस बीच चीन (China) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved