img-fluid

महाराष्ट्र कैबिनेट का ऐलान, 1 अप्रैल से सभी वाहनों का FASTag होना अनिवार्य

January 30, 2025

नई दिल्ली। फास्टैग (FASTag) को लेकर लगातार नियमों में फेर-बदल (Changes in rules) होते रहते हैं। वैसे, तो इसे सभी राज्यों में अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में इसे लेकर छूट मिल रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2025 से राज्य के सभी व्हीकल पर FASTag का होना जरूरी होगा।


क्या होता है FASTag?
FASTag एक छोटा RFID टैग है, जो ड्राइवर्स को टोल का पेमेंट अपने आप करने में मदद करता है। यह टैग व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। ये सीधे बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। जब व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्‍स अपने आप लिंक किए गए अकाउंट से कट जाता है। इसे समय की काफी बचत होती है।

किसी भी बैंक से FASTag मिल जाएगा
जब एक बार किसी व्हीकल पर FASTag लगा दिया जाता है तो उसे दूसरे व्‍हीकल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। टैग को किसी भी बैंक से खरीदा जा सकता है। ये राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) सिस्‍टम का हिस्सा है। अगर फास्टैग प्रीपेड अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो डाइवर को बाकी अमाउंट खत्म होने पर अकाउंट को रिचार्ज करना होगा।

बैलेंस कम होने पर FASTag ब्लैकलिस्ट हो जाएगा
अगर बैंक अकाउंट में बैलेंस कम है तो FASTag को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। ऐसे में ड्राइवर टोल-फ्री सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसे में ड्राइवर को टोल प्लाजा पर नगद भुगतान करना होगा। NPCI ने टोल का पेमेंट आसान बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए NETC प्रोग्राम शुरू किया कि FASTag सिस्टम पूरे देश में काम करे।

सभी टोलप्लाजा पर FASTag काम करेगा
FASTag को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ड्राइवर किसी भी टोल प्लाजा पर अपने FASTag का उपयोग कर सकते हैं, चाहे वह किसी भी कंपनी द्वारा ऑपरेट हो। FASTag सिस्टम के चलते व्हीकल को टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ती जिसके चलते समय और फ्यूल की बचत होती है। ऐसे में आप भी समय रहते FASTag को लगवा लें।

Share:

  • इस देश में है दुनिया का एकमात्र 10 Star होटल, सामने अरब सागर..., हेलीकॉप्टर से एंट्री…

    Thu Jan 30 , 2025
    दुबई। आपने पांच सितारा और सात सितारा होटल (Five Star and Seven star Hotels) के बारे में सुना होगा। इन होटलों के कमरों की भव्यता भी देखी होगी… लेकिन क्या कभी 10 सितारा होटल (10 Star Hotel) के बारे में सुना है। दुबई (Dubai) के प्रतिष्ठित बुर्ज अल अरब (Burj Al Arab) में एक 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved