img-fluid

महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने

February 15, 2025


वाराणसी । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद (After taking Holy Bath in Mahakumbh) काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए (Visited Kashi Vishwanath Temple) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद वह परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।


मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बनारस की गुलाबी ठंड और गरम चाय।” सीएम ने दूसरे पोस्ट में लिखा, “वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं दुनिया के सबसे अत्याधुनिक ‘नमो घाट’ पर भेंट दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से बना यह घाट पारंपरिक लोकाचार के साथ-साथ आधुनिकता का एक शानदार तालमेल है। इस घाट पर भारत की प्राचीन एवं महान संस्कृति की भव्यता को साफ देखा जा सकता है।”

तीसरे पोस्ट में सीएम ने लिखा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्साहपूर्ण स्वागत से अभिभूत हूं। आप सभी के स्नेह और अपनत्व के लिए हृदय से आभार।” सीएम फडणवीस ने महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि आरोप लगाने वालों को इतिहास याद नहीं रखता, इतिहास उन्हें याद रखता है जो कर्म करते हैं। योगी जी को इतिहास याद रखेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आया हूं। 144 साल बाद यह कुंभ ऐसा योग लेकर आया है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं कि यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालु प्रसन्न हैं। मैं समझता हूं कि यहां पर नया इतिहास बन रहा है। दुनिया के लोग भी अचंभित हैं, इस आस्था के कुंभ को लेकर दुनिया अचरज में है कि इतने लोग कैसे आए, कैसे मैनेज हुए।” उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की महानता है कि लोग यहां खींचे चले आते हैं। जो लोग नहीं आ पाते हैं, वे भी यहां के गंगाजल को दूसरे श्रद्धालुओं से लेकर पुण्य कमा लेते हैं।

Share:

  • महाकुंभ जा रही बस पलटी, ड्राइवर ने गुटखा खाने के लिए छोड़ा स्टीयरिंग, 25 यात्री घायल

    Sat Feb 15 , 2025
    प्रयागराज: नेपाल (Nepal) से महाकुंभ (Maha Kumbh) स्नान करने के लिए यात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के गाजीपुर वाराणसी हाईवे (Ghazipur Varanasi Highway) पर पलट गई. हादसे में बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा सभी को रेस्क्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved