img-fluid

Maharashtra: 388 KM दूर शादी समारोह में पहुंचे CM फडणवीस, 8 साल पुराने वादे को किया पूरा

December 09, 2024

मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) रविवार को एक शादी समारोह (Wedding ceremony) में पहुंचे। दरअसल, यह शादी 8 साल पहले एक रेप के बाद हत्या कर दी गई पीड़िता की बहन की शादी थी। खबर है कि फडणवीस ने शादी की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में महायुति की बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता (Bharatiya Janata Party leader) ने 5 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है।


भाजपा ने कहा कि सीएम फडणवीस अहमदनगर में हुए एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने साल 2016 के कोपार्डी में हुए बलात्कार और हत्याकांड की पीड़िता की बहन की शादी की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया था कि वह शादी में शामिल होंगे। उन्होंने शादी में शामिल होकर 8 साल पुराना वादा पूरा किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फडणवीस का कहना है, ‘बीते कुछ सालों से, मैं परिवार के साथ जुड़ा हुआ हूं। हम उस घटना के बाद से ही उनके साथ खड़े हुए हैं और हमारा एक दूसरे से काफी लगाव है। न्योता मिलने के बाद ही मैंने वादा कर दिया था कि मैं शादी में आऊंगा और जोड़े को आशीर्वाद दूंगा।’ उनके साथ एमएलसी प्रावीण दारेकर और राम शिंदे भी मौजूद थे।

क्या है कोपार्डी कांड
13 जुलाई 2016 में कोपार्डी में रहने वाली 15 साल की एक स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही पूरे राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। उस समय भी फडणवीस मुख्यमंत्री थे। मराठा क्रांति मोर्चा के बैनर तले कई प्रदर्शन हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन प्रदर्शनों के दौरान मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग उठी थी।

तब फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों आरोपियों को मौत की सजा सुनाई थी। इनमें जितेंद्र उर्फ पप्पू बाबूलाल शिंदे, संतोष भावल और नितिन भैलुमे का नाम शामिल था। भावल और भैलुमे अभी जेल में हैं। जबकि, जितेंद्र पिछले साल येरवाड़ा जेल में फांसी पर लटका मिला था।

Share:

  • मेरठ : रेस्टोरेंट में वेज खाने का दिया आर्डर, परोस दिया नॉनवेज, मुस्लिम स्टाफ पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप

    Mon Dec 9 , 2024
    मेरठ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेस्टोरेंट स्टाफ (Restaurant Staff) और शेफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक परिवार उन पर भड़क रहा है. इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उनको शाकाहारी (वेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved