img-fluid

चुनाव से पहले डिप्टी CM अजित पवार की वोटरों को नसीहत, कहा- आपके पास वोट, मेरे पास पैसा

November 23, 2025

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने आगामी चुनाव (Election) से पहले मतदाताओं (voters) को नसीहत दी है। पुणे के मालेगांव में वोटरों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वह (वोटर) उनके उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में पैसे की किसी भी तरह की कोई कमी न हो। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर आप लोगों( मतदाताओं) ने उनके उम्मीदवार को नहीं चुना तो वह पैसा नहीं भेजेंगे।

महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्रालय का हिसाब-किताब संभाल रहे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पवार ने शुक्रवार को बारामती तहसील में यह बात कही। उन्होंने कहा, “अगर आप राकांपा के सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि धन की कोई कमी न हो। अगर आप सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो मैं अपना वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। लेकिन, अगर आप मना करोगे तो मैं भी मना कर दूंगा। आपके पास वोट हैं, मेरे पास विकास कार्य के लिए पैसा है।’’


उपमुख्यमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ”केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सी योजनाएँ हैं। प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने मिलकर कई योजनाएँ बनाई हैं। हम सब मिलकर इन योजनाओं को सही तरीके से लागू करें, तो हम मालेगाँव का अच्छा विकास कर सकते हैं और जनता से किए गए सभी वादों को पूरा कर सकते हैं। हर आम आदमी मेरे साथ है। बारामती के बाद अब असली परीक्षा मालेगाँव के लोगों की है। जो कुछ पहले हुआ, वह गंगा में बहते पानी की तरह बीत गया। अब हम एक नई सुबह के साथ नई शुरुआत करेंगे… अगर आप हम पर भरोसा करेंगे, तो हम उस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे।”

डिप्टी सीएम की इस टिप्पणी की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है। शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबादास दानवे ने अजित पवार पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। दानवे ने सवाल किया, ‘‘ यह धनराशि आम लोगों द्वारा दिए गए करों से दी जाती है, न कि अजित पवार के घर से। यदि पवार जैसे नेता मतदाताओं को धमका रहे हैं तो निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है?’’

आपको बता दें, नगर पंचायतों के चुनाव दो दिसंबर को होने हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित पैनल ने मालेगांव में आगामी चुनाव के लिए गठबंधन किया है।

Share:

  • पीएम श्री हेलिकॉप्टर सेवा की पहली राइड...इंदौर से उज्जैन के लिए 5 लोग रवाना

    Sun Nov 23 , 2025
    इंदौर. मध्यप्रदेश (MP) स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा (PM Shri Helicopter Service) ने आज अपनी पहली यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। इस उद्घाटन उड़ान में इंदौर ( Indore) से पाँच यात्री सवार होकर उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। नई एयर सेवा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved