img-fluid

उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने

June 15, 2025


मुंबई । महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde) ने उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर (Over the helicopter accident in Kedarnath Uttarakhand) दुख जताया (Expressed Grief) । उन्होंने रविवार को बताया कि यवतमाल जिले के वणी निवासी जायसवाल परिवार के तीन सदस्य केदारनाथ जाते समय गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए हैं। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यवतमाल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सूचना मिली है कि यवतमाल जिले के वणी निवासी जायसवाल परिवार के तीन श्रद्धालु केदारनाथ जाते समय गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए हैं। यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। संबंधित अधिकारियों को परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं इस दुख की घड़ी में जायसवाल परिवार के साथ खड़ा हूं और सरकार हमारे साथ है। इस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास केदारनाथ से गुप्तकाशी जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना में यात्रियों की मौत हो गई, जिससे मुझे गहरा दुख पहुंचा है। पीड़ितों में महाराष्ट्र के भी श्रद्धालु शामिल हैं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 23 महीने के एक शिशु और पायलट सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर अपनी 10 मिनट की छोटी उड़ान के दौरान गौरी माई खर्क के पास घने जंगल वाले क्षेत्र में गिर गया और सुबह करीब 5:20 बजे गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Share:

  • पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का शव डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को सौंपा गया

    Sun Jun 15 , 2025
    अहमदाबाद । डीएनए टेस्ट के बाद (After DNA Test) पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का शव (Former Chief Minister Vijay Rupani’s Body) परिजनों को सौंपा गया (Was handed over to the Family) । गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुद इसकी जानकारी दी। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दोपहर एक बजे तक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved