
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) जिले में एक उर्वरक प्लांट ( fertilizer plant) के रिएक्टर में बिस्फोट (explosion) के बाद गैस लीक (gas leak) होने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में घटी। पुलिस ने बताया कि उर्वरक प्लांट केमिकल धुंआ छोड़ने के दौरान विस्फोट हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved