img-fluid

महाराष्‍ट्र : नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे, CM फडणवीस की बैठक में नहीं गए, कैबिनेट मीटिंग से भी बनाई दूरी

February 04, 2025

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) अपनी ही सरकार से उखड़ते नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने बैठकों से भी दूरी बनाना शुरू कर दी है। खबर है कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) की तरफ से बुलाई गई सोमवार को एक बैठक में नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि उनकी नाराजगी की वजह पालकमंत्री पद को लेकर जारी मतभेद नहीं सुलझना है।

सोमवार को फडणवीस की अध्यक्षता वाली वॉर रूम मीटिंग में नहीं जाने के अलावा शिंदे ने दो समीक्षा बैठकें भी रद्द कर दी थीं। इनमें एक शहरी विकास विभाग और दूसरा जल आपूर्ति विभाग की थी। इसके अलावा वह बीते सप्ताह हुई कैबिनेट बैठक में भी नहीं पहुंचे थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शिंदे इस बात से खफा है कि सीएम के दावोस से लौटने के 10 दिन बाद भी रायगढ़ और नाशिक जिलों के पालकमंत्री पद को लेकर जारी विवाद नहीं सुलझ सका है।


दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अदिति तटकरे को रायगढ़ और भारतीय जनता पार्टी के गिरीश महाजन को नाशिक जिले का पालकमंत्री बनाए जाने पर शिवसेना ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद इन नियुक्तियों को रोक दिया गया था। शिवसेना ने दोनों ही पदों पर दावा पेश किया है। एक ओर जहां भरत गोगावले रायगढ़ तो दादा भुसे नाशिक के पालकमंत्री बनना चाह रहे हैं। शिंदे भी कह चुके हैं कि पालकमंत्री बनने की चाह रखना गलत नहीं है।

पहले माना जा रहा था कि WEF यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक से फडणवीस की वापसी के बाद मुद्दा सुलझ सकेगा, लेकिन फिलहाल मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा चर्चाएं ये भी हैं कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शीर्ष पद नहीं मिलने से वह अब तक नाराज हैं। 2022 में शिवसेना से अलग होने के बाद बनी राज्य सरकार में शिंदे को सीएम बनाया गया था।

Share:

  • आराध्या बच्चन की PIL पर दिल्ली HC ने Google को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

    Tue Feb 4 , 2025
    मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की सेहत के बारे में भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के मामले में दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सर्च इंजन गूगल को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved