img-fluid

उज्जैन में जारी योगासन में महाराष्ट्र को मिला 4 स्वर्ण, मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

February 02, 2023

इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे प्रतिस्पर्धी (Fourth opponent) दिन गुरुवार को महाराष्ट्र ने पांच स्वर्ण पदकों के साथ बाजी मारी। महाराष्ट्र (Maharashtra) को महाकाल की नगरी उज्जैन में जारी योगासन में चार स्वर्ण मिले। इंदौर में खेले गए बास्केटबाल ग्रुप मुकाबले में मप्र की महिला टीम ने केरल को 87-68 से हरायाजबकि पुरुष टीम ने भी जीत हासिल की। पुरुषों ने कर्नाटक को 68-61 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

उज्जैन के माधव सेना न्याय परिसर में योगासन के रिदमिक पेयर इवेंट में तृप्ती डोंगरे और देवांशी वकाले (महाराष्ट्र) ने स्वर्ण जीता जबकि उनके ही राज्य की स्वरा गुजर और प्रांजल वहाना रजत हासिल किया। धनश्री और ओवेइया (तमिलनाडु) को कांस्य मिला। लड़कों में राजदीप दलाल और राजेश्वर दलाल (बंगाल) ने स्वर्ण पाया जबकि अंश और नानक नारायण (महाराष्ट्र) को रजत मिला। रुपेश सांगले और सुमित बंडाले (महाराष्ट्र) को मिला।

रिदमिक पेयर में तृप्ती डोंगरे और देवांशी वकाले (महाराष्ट्र) ने के लिए योगासन में चौथा स्वर्ण जीता। जबकि उनके ही राज्य की स्वरा गुजर और प्रांजल वहाना रजत हासिल किया। लड़कों में अंश और नानक नारायण (महाराष्ट्र) को रजत मिला जबकि रुपेश सांगले और सुमित बंडाले (महाराष्ट्र) को कांस्य मिला।


इंदौर के अभय प्रशाल में जारी टेबल टेनिस इवेंट में पश्चिम बंगाल के अंकुर भट्टाचार्जी कल लड़कों के फाइनल में उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव से भिड़ेंगे।सेमीफाइनल में, नंबर-2 वरीयता प्राप्त अंकुर और शीर्ष वरीयता प्राप्त दिव्यांश ने अपने प्रतिद्वंद्वियों-दिल्ली के आदर्श ओम छेत्री और महाराष्ट्र के जश मोदी पर समान रूप से 4-0 से जीत दर्ज की।महाराष्ट्र की तनीशा कोटेचा, पृथोकी चक्रवर्ती पर 4-3 की जीत के बाद लड़कियों के फाइनल में दिल्ली की लक्षिता नारंग से भिड़ेंगी, जिन्होंने युवा लड़कियों के सेमीफाइनल में यशस्विनी घोरपड़े को 4-0 से हराया था।

मध्य प्रदेश की गटका टीम ने लड़कियों के फारी सोट्टी टीम इवेंट के दूसरे राउंड में हरियाणा को 135-47 से हराया। मप्र की टीम ने 135 अंक हासिल किए जबकि हरियाणा की टीम 47 अंक ही ले सकी। इंदौर के बास्केटबाल काम्पलेक्स में हुए मैच में मप्र के लिए खुशी पाल सिंह ने 26 अंक जुटाए जबकि अनन्या महेश्वरी ने 23 अंक बनाए। मोना गोस्वामी ने 14 ओर कप्तान ओसिन सिंह ने 13 अंक का योगदान दिया। सेमीफाइनल में मप्र की महिलाओं का सामना छत्तीसगढ़ से होगा। दूसरी ओर, ग्रुप एक के मैच में पुरुष टीम की जीत में राजा मांगराजने अहम भूमिका निभाई। राजा ने सबसे अधिक 22 अंक लिए । सेमीफाइनल में मप्र का सामना तमिलनाडु से 3 फरवरी को होगा। फाइनल 4 फरवरी को होंगे।

Share:

  • 2 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

    Thu Feb 2 , 2023
    1. इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर आयकर की बड़ी कार्यवाही शहर के जाने-माने बीसीएम ग्रुप (BCM Group) के मेहता परिवार के ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह धावा बोला। शांति निकेतन स्थित घर, बीसीएम से लेकर होटल शेरेटन, बिजनेस पार्क के साथ-साथ शहर के कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकरों के घरों पर भी कार्रवाई की गई। बीसीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved