img-fluid

महाराष्ट्रः व्हाट्सएप पर मिला शादी का निमंत्रण, क्लिक करते ही खाते से दो लाख गायब…

August 24, 2025

मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में हिंगोली जिले (Hingoli district) के सरकारी कर्मचारी से डिजिटल धोखाधड़ी (Digital fraud) का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के निमंत्रण को लेकर व्हाट्सएप पर मैसेज (Message on whatsapp) आया और लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान करा गया। साइबर क्राइम का शिकार बने व्यक्ति को अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था जिसमें 30 अगस्त को होने वाली शादी का निमंत्रण था। संदेश में लिखा था, ‘स्वागत है। शादी में जरूर आएं। 30/08/2025। प्यार वह मास्टर चाबी है जो खुशी का द्वार खोलता है।’ इसके नीचे पीडीएफ फाइल जैसा दिखने वाला शादी का निमंत्रण था।


रिपोर्ट के मुताबिक, यह एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (एपीके) फाइल थी, जो शादी के निमंत्रण के रूप में भेजी जा रही थी। यूजर्स के फोन में सेंध लगाने और संवेदनशील डेटा चुराने के लिए यह फाइल बनाई गई थी। जैसे ही पीड़ित ने फाइल पर क्लिक किया, साइबर अपराधियों ने डेटा तक पहुंच बनाई और 1,90,000 रुपये चुरा लिए। हिंगोली पुलिस स्टेशन और साइबर सेल विभाग में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शादी के निमंत्रण का ऐसा ही घोटाला पिछले साल सामने आया था, जब कई लोगों ने इसके कारण अपने पैसे गंवाए थे।

कैसे होती है यह धोखाधड़ी
यह घोटाला तब शुरू होता है जब किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर शादी के निमंत्रण वाली फाइल भेजी जाती है। एक बार क्लिक करने पर एपीके फाइल फोन में डाउनलोड हो जाती है, जिसके बाद साइबर अपराधी पीड़ित की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। वे फोन में मौजूद डेटा का इस्तेमाल करके फोन के मालिक होने का नाटक करते हैं और लोगों से पैसे मांगकर आगे धोखाधड़ी कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस ने पिछले साल चेतावनी जारी की थी, जिसमें लोगों को सलाह दी गई कि वे सतर्क रहें और अज्ञात स्रोतों से प्राप्त फाइलों को डाउनलोड न करें।

Share:

  • पाकिस्तान की फिर धमकी: शहबाज के करीबी बोले- हम दिवाली के लिए नहीं रखें परमाणु हथियार

    Sun Aug 24 , 2025
    इस्‍लामाबाद । ऑपरेशन सिंदूर (Opareshan Sindoor) के दौरान बुरी तरह से भारत से मार खाने वाला पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरा है। लगातार परमाणु हमले (Nuclear Attack) की गीदड़भभकी देकर भारत को उकसाने की कोशिश में लगा हुआ है। पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) ने अमेरिकी धरती से भारत को धमकी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved