img-fluid

मनोज जरांगे के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बाद कई मांगें स्वीकार

September 02, 2025

मुंबई: नेता मनोज जरांगे (Manoj Jarange) की मांग के आगे महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) झुकती नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, राज्य मंत्री विखे पाटिल (Vikhe Patil) सहित राज्य सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने जरांगे और उनके समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान उनकी कई मांगे मान लीं गई हैं. हैदराबाद गजेटियर की मांग भी स्वीकार कर ली गई है. वहीं, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले सितंबर के अंत तक वापस ले लिए जाएंगे. सरकार ने मराठा और कुनबी को एक ही घोषित करने के लिए एक महीने का समय मांगा है.


वहीं, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में मामले को लेकर सुनवाई हुई है. इस दौरान मनोज जारंगे के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट को बताया कि 90 प्रतिशत प्रदर्शनकारी मुंबई छोड़ चुके हैं. उन्होंने कोर्ट में यहा भी जानकारी दी कि जरांगे ने मुंबई से सभी वाहन हटाने का आदेश दिया है. बता दें, कि सुनवाई के दौरान ही मानेशिंदे ने बताया था कि जल्द ही कैबिनेट सचिव और मनोज जरांगे की मुलाकात हो सकती है.

Share:

  • महागठबंधन में कब होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? सामने आई तारीख, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    Tue Sep 2 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे (Seat Sharing) पर अब जल्द ही सहमति (Consent) बनने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन की अगली बैठक 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला फाइनल किया जाएगा. इस अहम बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved