img-fluid

महाराष्ट्र सरकार बहनों के खाते में जमा करा रही है 3-3 हजार रुपए – महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे

March 07, 2025


मुंबई । महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे (Women and Child Development Minister Aditi Tatkare) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) बहनों के खाते में (In the accounts of Sisters) 3-3 हजार रुपए जमा करा रही है (Is Depositing Rs. 3000 each) ।


महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर आज से हम फरवरी और मार्च महीने की तीन हजार रुपये की दोनों किश्तों का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अपनी बहनों के खातों में करना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कदम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमारी बहनों को यह सम्मान मिल सके।

 

अदिति तटकरे ने इस दौरान वरिष्ठ भाजपा विधायक सुधीर मुंगतिवार के उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाएंगे और इस महान कार्य के लिए उचित सम्मान प्रदान करेंगे। इस कदम से न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा को भी बल मिलेगा।

अदिति तटकरे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिला कल्याण के लिए लगातार कई योजनाएं लागू कर रही है और उनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए ऐसे कदम उठाना जरूरी है, ताकि वे हर क्षेत्र में समान रूप से आगे बढ़ सकें और समाज में उनके योगदान को सही मान्यता मिले।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पेश किया बजट

    Fri Mar 7 , 2025
    जम्मू । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Umar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में (In the Jammu-Kashmir Assembly) बजट पेश किया (Presented the Budget) । उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट एक नए और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का रोड मैप है। उन्होंने कहा, “मैं आज वित्त मंत्री के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved