img-fluid

महाराष्ट्रः MLA ने पहले स्टाफ को थप्पण मारा, कैंटीन का लाइसेंस रद्द, CM फडणवीस नाराज…

July 10, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ (MLA Sanjay Gaikwad) ने बासी भोजन परोसे जाने पर मुंबई के जिस विधायक हॉस्टल कैंटीन के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था, अब उस कैंटीन का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने खाने की खराब क्वालिटी के आरोपों पर कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

मंगलवार को दाल का खराब क्वालिटी पर शिवसेना विधायक भड़क उठे थे और कैंटीन के स्टाफ पर मुक्कों की बरसात कर दी थी और उसे धक्का भी दिया था। विधायक द्वारा कैंटीन स्टाफ की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से राज्य में विवाद छिड़ गया है और शिवसेना नेताओं के आचरण पर सवाल उठ रहे हैं।


FDA ने रद्द किया लाइसेंस
विवादों के बीच, कैंटीन का लाइसेंस रद्द करने का फैसला महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा भोजन के नमूने एकत्र करने के कुछ घंटों बाद आया है। विधायक ने आरोप लगाया था कि उन्हें बासी खाना परोसा गया था। उसके बाद FDA हरकत में आया है।

मुख्यमंत्री ने MLA के कृत्य को बताया था अनुचित
बुलढाणा विधायक के इस कृत्य का वीडियो आज वायरल हुआ है, जिसकी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी निंदा की है। इस मामले की गूंज आज विधान मंडल में भी सुनाई दिया। मुख्यमंत्री ने इस कृत्य को गलत करार देते हुए कहा कि इससे सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायकों के बारे में यह गलत संदेश गया है कि वे सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी के नेता के कृत्य को अनुचित बताया है।

विधायक के खिलाफ अभी तक नहीं शिकायत
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। यह घटना ‘आकाशवाणी एमएलए’ हॉस्टल में हुई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में विधायक गायकवाड़ कैंटीन संचालक को फटकार लगाते हुए, बिल के भुगतान से इनकार करते हुए और ‘बिलिंग काउंटर’ पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

बहस के बाद मारपीट
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गायकवाड़ ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैंने दो-तीन बार पहले भी भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी। लेकिन इस बार तो भोजन बिल्कुल खराब था। मैं यह मुद्दा विधानसभा के मौजूदा सत्र में जरूर उठाऊंगा।’’ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात को गायकवाड़ ने विधायक हॉस्टल के कैंटीन से खाना मंगवाया था। जब उनके कमरे में दाल और चावल पहुंचा, तो वह बासी और बदबूदार लगा।सूत्रों ने बताया कि इससे नाराज होकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक गायकवाड़ सीधे कैंटीन में पहुंचे और उनकी वहां प्रबंधक से तीखी बहस हुई।

Share:

  • कुत्ते के काटने से ब्रेन में फैला रेबीज, करने लगा डॉग जैसी हरकतें, बच्चे की मौत

    Thu Jul 10 , 2025
    रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक 14 वर्षीय बच्चे की रेबीज संक्रमण (Rabies Infection) से मौत हो गई। कुत्ते के काटने के बाद उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन (Anti-rabies vaccine) के तीन डोज़ भी दिए गए, हालांकि इसके बाद भी उसकी तबीयत इस कदर बिगड़ गई कि वह खुद डॉगी जैसी हरकतें करने लगा। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved