img-fluid

महाराष्ट्र : सो रहे श्रमिकों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, पांच मजदूरों की मौत

February 22, 2025

जालना/नासिक. महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर बने श्रमिकों (workers) के अस्थायी ‘शेड’ (Temporary ‘Shed’) पर ट्रक से गिराए गए रेत के कारण उसमें सो रहे पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई।

ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया
उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा ‘टिपर’ ट्रक लेकर वहां पहुंचा और उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूत्रों के मुताबिक, रेत के भार से शेड ढह गया, जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया।


मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया
अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16) तथा जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य दो पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

नासिक में राजमार्ग पर ट्रक ने वाहनों को टक्कर मारी
नासिक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के घाट खंड पर एक ट्रक के वाहनों को टक्कर मार देने से एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना चांदवड के पास मुंबई-आगरा राजमार्ग पर राहुड घाट पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की ओर जा रहे एक ट्रक के ब्रेक ढलान पर खराब हो गए और वह कारों व ट्रकों सहित सात से आठ वाहनों से टकरा गया।

पांच अन्य गंभीर रूप से घायल
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एक कार में सवार 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को चांदवड उपजिला अस्पताल ले जाया गया है। राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था और सुबह तक स्थिति सामान्य हो गई।

Share:

  • 56 करोड़ के भूखंड अवंतिका गैस, कृषि उपज मंडी और खाद्य निगम को आवंटित करेगा प्राधिकरण, योजनाओं में अब हॉकर्स झोन सहित नागरिक सुविधाओं के लिए भी मिलेगी जमीनें

    Sat Feb 22 , 2025
    भोपाल की समिट में साइन करेंगे एमओयू, शासन ने ताबड़तोड़ दी आबंटन की अनुमति, थाना, फायर ब्रिगेड, एसटीपी प्लांट सहित अन्य उपयोग के लिए भी टीपीएस में छोड़ेंगे जमीन इंदौर। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर विकास प्राधिकरण अपनी सम्पत्तियों को तो प्रदर्शित कर ही रहा है, वहीं तीन भूखंडों का आबंटन करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved