img-fluid

महाराष्ट्र: निकाय चुनावों में अकेले मैदान में उतर सकती है शिवसेना UTB, संजय राउत ने कही ये बात

January 25, 2025

मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मिली करारी शिकस्त के बाद महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi.- MVA) के वजूद पर खतरा मंडराने लगा है। सियासी गलियारों में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (यूबीटी) (Shiv Sena (UBT) और शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस सबके बीच उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संकेत दिए कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले चुनावी मैदान में उतर सकती है। वहीं, उनके करीबी संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा डिप्टी सीएम मिलेगा।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महा विकास आघाड़ी (MVA) की विधानसभा चुनावों में हार पर की गई आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “कोई भी हमारी पार्टी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश न करे।” उन्होंने भाजपा को चुनौती दी और कहा, “भाजपा को कम से कम एक चुनाव तो बैलेट पेपर से कराना चाहिए।”

वहीं, अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने गुरुवार को दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा और वह शिवसेना-शिंदे गुट से ही होगा। उन्होंने कहा, ”सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन हम यहां मजबूती से खड़े हैं।”

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की 99वीं जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, “मैंने इस कार्यक्रम को यह जानने के लिए आयोजित किया कि कितने लोग मेरे साथ हैं। जब तक आप शिवसैनिक हैं, मैं आपका पार्टी अध्यक्ष रहूंगा। हम गद्दारों को सिखाएंगे कि उनकी जगह क्या है।”

ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों को त्यागने का आरोप लगाएगा, तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने पार्टी के भविष्य के बारे में संकेत दिए और कहा कि यदि कार्यकर्ता चाहते हैं तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और उन्होंने यह निर्णय कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के अनुसार लेने की बात कही।

उद्धव ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व को नकली करार देते हुए कहा कि शिवसेना (UBT) प्रगतिशील और राष्ट्रवादी हिंदुत्व का पालन करती है। उन्होंने राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के एक साल बाद भी इसके निर्माण की प्रगति पर सवाल उठाया और कहा कि इसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव इस साल की शुरुआत में होने की संभावना है।

Share:

  • अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने खोला अचानक महामंडलेश्वर बनने का रहस्य

    Sat Jan 25 , 2025
    मुंबई। महाकुंभ (Mahakumbh) में बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बन गईं। किन्नर अखाड़े के आर्चाय लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Archaya Lakshmi Narayan Tripathi) ने ममता का पट्टाभिषेक कर महामंडलेश्वर बनाया। पट्टाभिषेक की प्रक्रिया शुरू होने से दो घंटे पहले तक किसी को इस बारे में कोई भनक नहीं थी। यहां तक कि खुद ममता कुलकर्णी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved