
नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigad district) में शनिवार सुबह आठ मछुआरों (Fishermen) को लेकर जा रही एक नौका के अरब सागर में पलट जाने से तीन मछुआरे लापता (Missing) हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा होते ही कई एजेंसियों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खांदेरी के पास हुई।
उन्होंने बताया कि उरण के करंजा से मछुआरे नौका में सवार होकर अलीबाग के पास समुद्र में मछली पकड़ने गए थे। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण नौका पलट गई और डूबने लगी, यह देखकर मछुआरे समुद्र में कूद पड़े और अपनी जान बचाने के लिए तैरने लगे।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और तटरक्षक बल ने स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि लापता मछुआरों का पता लगाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि तैरकर किनारे पहुंचे पांचों मछुआरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है, हालांकि उनमें से एक की आँख में चोट आई है। उन्होंने बताया कि तीनों लापता मछुआरों की तलाश देर शाम तक जारी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved