img-fluid

Maharashtra: ठाणे में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, भीमाशंकर दर्शन करने जा रहे 3 लोगों की मौत, 3 घायल

August 06, 2024

ठाणे (Thane)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा (Uncontrollable car collides tree) गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों (three people in a car) की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे टोकावड़े थाने के बोरांडे गांव में हुआ।


जानकारी के मुताबिक, कार सवार कल्याण से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान टोकावड़े में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. मृतकों की पहचान नरेंद्र म्हात्रे (34), प्रतीक चोरघे (30) और अश्विन भोईर (28) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान शिवाजी घाडगे (35), वैभव कुमावत (24) और अक्षय घाडगे (25) के रूप में हुई है. सभी ठाणे जिले के कल्याण तालुका के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग रविवार रात कल्याण से भीमाशंकर मंदिर जाने के लिए अर्टिगा कार में सवार हुए थे. जब कार टोकावड़े पहुंची तो चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक पेड़ से टकरा गई. सभी कार में फंस गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि, तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन के पैर और हाथ में फ्रैक्चर है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. टोकावड़े पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक दिनकर चकोर ने कहा, हमें पता चला कि मृतक नरेंद्र म्हात्रे कल्याण में ठेकेदार था और अन्य दो मृतक म्हात्रे की साइट पर काम करता था. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share:

  • हसीना की अब राजनीति में वापसी नहीं होगी, इस्‍तीफे के बाद बांग्लादेश की जनता पर भड़के बेटे

    Tue Aug 6 , 2024
    ढाका । बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों (Violent protests erupt in Bangladesh)के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना(Prime Minister Sheikh Hasina) ने इस्तीफा (resign)दे दिया है। इसी बीच खबरें हैं कि उन्होंने हमेशा के लिए राजनीति को अलविदा(Goodbye to politics) कहने का मन बना लिया है। उनके बेटे और राजनीतिक सलाहाकार रहे शाजेब वाजेद जॉय ने एक इंटरव्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved