
नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur district) के बुटीबोरी इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित (Speeding car out of control) होकर सड़क किनारे बने कुएं (Fell in Well) में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बहुत तेज गति से चल रही थी और अचानक संतुलन खो बैठी. कार कुएं की सुरक्षा दीवार से टकराकर उसे तोड़ते हुए कुएं में जा गिरी. कुएं का पानी गहरा होने के कारण कार में सवार तीनों युवक डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान सुरज चव्हाण (34), उनके भाई साजन चव्हाण (27) और उनके मित्र संदीप चव्हाण (27) के रूप में की है. ये तीनों स्थानीय निवासी थे और किसी काम से निकले थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला. हालांकि, तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया. पुलिस हादसे की वजहों का विस्तृत विश्लेषण कर रही है. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर चिंता जता रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved