img-fluid

महाराष्ट्र: शख्स ने नहीं खिलाई खैनी तो बाप-बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट

May 16, 2024

नागपुर। महाराष्ट्र से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। नागपुर में महज 30 रुपये की कीमत वाले तंबाकू को लेकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ने अपने पैसे से पान की दुकान में तंबाकू खरीदा। इस दौरान उसके साथ आनंदराव भी वहां मौजूद था। आनंदराव ने उससे तंबाकू खाने के लिए मांगा पर जितेंद्र ने उसे देने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर उन दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा कि इस झगड़े में जितेंद्र ने आनंदराव को थप्पड़ मार दिया था।


इस घटना के बाद आनंद राव अपने घर चला गया और इस घटना की जानकारी अपने बेटे दिनेश को दी। यह जान दिनेश को गुस्सा आया और वह अपने पिता आनंद राव को साथ लेकर जितेंद्र को ढूंढते हुए उसके पास पहुंचा। फिर बाप-बेटे ने मिलकर जितेंद्र पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया जिसके बाद जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ आगे की जांच के लिए जुट गई है।

Share:

  • PM मोदी भदोही पहुंचे, बोले- हिंदुओं को मारकर बहाने की बात करते हैं इनके नेता

    Thu May 16 , 2024
    भदोही। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दनेजर 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को की जाएगी। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं। दरअसल गुरुवार को पीएम मोदी का आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ का दौरा है। हालांकि आजमगढ़, जौनपुर और भदोही का वो दौरा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved