img-fluid

महाराष्ट्र : महायुति मंत्रियों के बीच क्यों हुई खटपट? बीजेपी की मंत्री से नाराज शिंदे गुट के संजय शिरसाट

July 26, 2025

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti ) सरकार में एक बार फिर मतभेद सामने आए हैं. डिप्टी सीएम (deputy cm) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना कोटे से सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने बीजेपी की राज्य मंत्री (MoS) माधुरी मिसाल पर उनके विभाग से जुड़ी बैठकें उनकी जानकारी के बिना आयोजित करने को लेकर असंतोष जाहिर किया है.


कहां से शुरू हुआ विवाद?
संजय शिरसाट ने इस मुद्दे पर कड़ी भाषा में लिखे एक पत्र में माधुरी मिसाल को निर्देश दिया है कि भविष्य में उनके विभाग से जुड़ी कोई भी बैठक सिर्फ उनकी अध्यक्षता में ही हो. विवाद तब शुरू हुआ जब माधुरी मिसाल ने कुछ विधायकों के अनुरोध पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और निर्देश जारी कर दिए.

इन बैठकों में विभागीय मंत्री शिरसाट को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया था. इस घटनाक्रम के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या बीजेपी, शिंदे गुट के मंत्रियों को हाशिए पर धकेलने की कोशिश कर रही है.

पहले भी आरोप लगा चुके हैं शिरसाट
गौरतलब है कि इससे पहले भी संजय शिरसाट ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग के पैसे का इस्तेमाल एक खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. ये घटनाएं साफ तौर पर महायुति सरकार के अंदर चल रहे तनाव को उजागर कर रही हैं.

Share:

  • 'मराठी में बोलो, वरना राज ठाकरे आ जाएंगे', कॉलेज ग्रुप पर छात्र ने लिखा मैसेज; हो गई पिटाई

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । नवी मुंबई(navi mumbai) के एक कॉलेज(college) के बाहर छात्र के साथ मारपीट का मामला(assault case) सामने आया है। छात्र ने कथित तौर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में अन्य छात्रों से मराठी में बात करने को कहा था और इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का नाम लिया। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved