
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में बुधवार शाम शाम को अचानक तेज हवा के साथ आंधी चली. कुछ ही मिनटों शहर (City) के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नगर निगम (Nagar Nigam) के सिद्धार्थ गार्डन (Zoo) के मुख्य द्वार के ऊपर की दीवार नीचे रास्ते पर गिर गई, जिसकी वजह से मलबे में दबने से दो महिलाओं (Two Women) की मौत (Die) हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए.
क्रेन की मदद से मलबे को हटाया गया, लेकिन उस समय समय तक दो महिलाओं की सांसे थम चुकी थीं. वहीं घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. नगर निगम आयुक्त जी श्रीकांत ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को शाम में 6 से 6:30 बजे की दरमियां बारिश हो रही थी.
उन्होंने बताया कि बारिश के साथ ही तेज हवा के साथ आंधी चल रही थी. इसी दौरान सिद्धार्थ गार्डन के मुख्य द्वार की दीवार नीचे गिर गई. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि दिवार गिरने से मलबे की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए. नगर निगम आयुक्त ने कहा कि घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
निगम आयुक्त ने कहा कि इस द्वार को बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस हादसे में जान करवाने वालों को 5 लाख रुपए नगर निगम द्वारा दिए जाएंगे. नगर निगम आयुक्त का कहना है कि अगले सात दिन तक सिद्धार्थ गार्डन बंद रहेगा और इसमें बनी बिल्डिंगों का ऑडिट किया जाएगा.
वहीं छत्रपति संभाजीनगर पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने कहा कि इस संदर्भ में नगर निगम द्वारा जो शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved