न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York of America) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे नफरती अपराध के रूप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क (New York of America)में साउथ रिचमंड हिल स्थित हिंदू मंदिर, श्री तुलसी मंदिर के सामने स्थित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)की प्रतिमा तोड़ दी गयी। अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ डाला। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति गांधी की प्रतिमा को पहले हथौड़े से पीटता है, फिर प्रतिमा के सिर का हिस्सा तोड़कर गिरा देता है। कुछ ही देर बाद छह लोगों का समूह आता है और सभी बारी-बारी से हथौड़ा मारकर प्रतिमा को गिरा देते हैं। इसके बाद इन लोगों ने टूटी प्रतिमा के ऊपर, बगल में और मुख्य मार्ग पर स्प्रे पेंट से अभद्र शब्द लिखे।
तोड़ी गयी गांधी (Mahatma Gandhi) प्रतिमा के सामने स्थित श्री तुलसी मंदिर के संस्थापक लखराम महाराज ने कहा कि इस तरह महात्मा गांधी की प्रतिमा टूटते देखना बहुत दर्दनाक है। उन्हें सुबह पता चला कि महात्मा गांधी की प्रतिमा ध्वस्त की गई है। इस घटना के बाद वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग अब मंदिर जाने से भी डर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गयी है। इस साल फरवरी में मैनहट्टन के यूनियन स्क्वायर स्थित आठ फुट ऊंची गांधी प्रतिमा को अज्ञात व्यक्तियों ने विरूपित कर दिया था। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved