
नई दिल्ली। तेजस्वी प्रकाश और महक चहल स्टारर सीरियल नागिन 6 (Naagin 6) में हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ा ट्विस्ट जरूर आ रहा है। इसका असर टीआरपी लिस्ट में भी देखने को मिला है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नागिन 6 को टॉप 5 पोजीशन में जगह मिल चुकी है। अब आने वाले दिनों में मेकर्स इस सीरियल में कई बड़े ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। नागिन 6 के मेकर्स ने नए प्रोमो में ही नए ट्विस्ट की झलक दिखा दी है। आने वाले दिनों में प्रथा अपनी नई दुश्मन से कड़ी टक्कर लेती हुई नजर आएगी। इस बीच ऋषभ की जान भी खतरे में पड़ जाएंगे।
बढ़ेंगी प्रथा की मुश्किलें
अभी तक प्रथा को यही लग रहा था कि वह अपने देश के सभी दुश्मनों को मौत के घाट उतार चुकी है लेकिन सीमा गुजराल को देखकर उसके होश उड़ गए है। महादानव सीमा गुजराल की एक ही मंशा है कि वह प्रथा के साथ-साथ पूरे देश को तबाह करना चाहती है। प्रथा को सीमा गुजराल की सच्चाई पता चल चुकी है। प्रथा को हराने के लिए सीमा गुजराल ऋषभ पर भी वार करेगी। इधर प्रथा उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
नागिन 6 में आएगा ट्विस्ट
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) स्टारर नागिन 6 (Naagin 6) में ऋषभ की असली मां का भी सच सामने आने वाला है। प्रथा को जल्द ही उनका भी सच पता चल जाएगा। एक बार ऋषभ की मां से मिलने के लिए वह नागमहल का रहस्य का जानने के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा डालेगी। ऐसे में देखना होगा कि इस रहस्य को जानने के लिए प्रथा को और कितने इम्तिहान देने होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved