img-fluid

‘महावतार नरसिम्हा’ ने एक जगह 150, दूसरी जगह 200 और तीसरी जगह 250 करोड़ कमा लिए!

August 25, 2025

मुंबई। अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार’ (Mahavatar) यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narasimha) इंडिया में बनी और इंडिया में रिलीज हुई दुनियाभर की एनिमेटेड फिल्मों (Animated films) को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही पीछे कर चुकी है. अब इस फिल्म ने आज एक नया कीर्तिमान रचा है.

ये कीर्तिमान फिल्म ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी फिल्मों को टक्कर देते हुए रचा है. जहां माना जा रहा था कि इन दो बड़ी फिल्मों के रिलीज से बाकी फिल्मों को नुकसान होगा, जो कि हुआ भी. वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ पर इन दोनों ही फिल्मों का थोड़ा सा भी फर्क नहीं पड़ा है.



‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 3 हफ्तों में सभी भाषाओं में मिलाकर 188.38 करोड़ रुपये कमाए. 22वें दिन फिल्म की कमाई 7.25 करोड़ रही और 23 वें दिन यानी आज 10:30 बजे तक इसने 5.37 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 200.97 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

‘महावतार नरसिम्हा’ इंडिया में बनी 200 करोड़ी
ये फिल्म इंडिया में 23वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये इंडिया की पहली एनिमेटेड फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. ये पूरी कमाई हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं से हुई है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन से कमाए 150 करोड़
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के पोस्ट के मुताबिक, ये फिल्म 22 दिन में 147.02 करोड़ रुपये का हिंदी से कलेक्शन कर चुकी है और आज ये कलेक्शन 150 करोड़ पार हो जाएगा.

हालांकि, आज का हिंदी का डेटा रात 10 बजे के बाद पब्लिश होगा जिसे हम अपडेट करेंगे. लेकिन ये पक्का है कि फिल्म 150 करोड़ी बन जाएगी क्योंकि कल ही फिल्म ने हिंदी में 5.77 करोड़ कमाए थे और आज वीकेंड की वजह से ये कमाई और बढ़ सकती है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने वर्ल्डवाइड कमाए 250 करोड़
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने 22 दिन में 249 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें आज का अब तक का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 250 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचता है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने बजट का कितने प्रतिशत निकाला
कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 15 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. अभी तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो इसने बजट का 1700 प्रतिशत निकाल लिया है.

Share:

  • नई खोज : सेहत-पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प बना प्लांट मिल्क

    Mon Aug 25 , 2025
    मुंबई। दुनिया जब जलवायु परिवर्तन (Climate change) और पर्यावरणीय संकट से जूझ रही है, तब हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें भी पृथ्वी को बचाने में अहम हो सकती हैं। इन्हीं में एक है, हम कौन-सा दूध (Milk) पीते हैं। पारंपरिक रूप से लोग गाय या भैंस का दूध इस्तेमाल करते हैं, पर अब विकल्प में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved