
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से ताल्लुक रखते हैं, और जब वह मैदान पर एक्शन में नहीं होते हैं तो वह अपने होमटाउन में परिवार के साथ समय बिताते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी (wife Sakshi)सोशल मीडिया पर माही की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. धोनी रांची स्थित अपने आलिशान फार्म हाउस(Form House) में रहते हैं. साक्षी (Sakshi) धोनी के खूबसूरत फार्म हाउस की फोटो साझा करती हैं.
View this post on Instagram
साक्षी (Sakshi) ने अब वीडियो के जरिए फार्म हाउस की सैर कराई है. साक्षी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को शेयर किया. लोग कमेंट्स में फार्म हाउस की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग धोनी को देखना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, ‘प्लीज माही भाई को दिखाइए.’
View this post on Instagram
धोनी के इस फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर इंडोर स्टेडियम और जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. टीम इंडिया के लगभग सभी क्रिकेटर इस फार्म हाउस में आकर इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठा चुके हैं.
धोनी के फार्म हाउस के लॉन में उनके फेवरेट पेट्स दिखाई पड़ते हैं. धोनी यहीं पर अपने इन पेट्स को ट्रेनिंग भी देते हैं. उन्होंने कई बार अपने डॉग्स को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved