img-fluid

थिएटर में असली सांप लेकर पहुंचा महेश बाबू का फैन, एक्टर के सीन को करना चाहता था कॉपी

June 01, 2025

डेस्क। साल 2010 में महेश बाबू (Mahesh Babu) की एक फिल्म ‘खलेजा’ (Khaleja) रिलीज हुई, इस फिल्म को फिर से रिलीज किया गया। फिल्म की री-रिलीज (Re-release) पर कई दर्शक खुश नजर आए, डांस करते नजर आए। वहीं एक फैन (Fan) एक्साइटमेंट में अजीब हरकत कर बैठा। इस कारण थिएटर में खौफ और डर का माहौल पैदा हो गया।


सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजयवाड़ा में एक फैन थिएटर में असली सांप लेकर आ गया। यह फैन फिल्म ‘खलेजा’ के एक सीन को री-क्रिएट करना चाह रहा था। दरअसल, फिल्म में महेश बाबू के किरदार के साथ एक असल सांप भी जब-तब दिखाया जाता है। यह महेश बाबू के फैंस को काफी पसंद आया था।

पहले तो थिएटर में फिल्म ‘खलेजा’ देख रहे दर्शकों को लगा कि महेश बाबू का फैन नकली सांप लाया है। बाद में जब सांप हिलने लगा तो उसके असली होने का पता चला। इस जानकर बाकी दर्शकों के बीच दहशत और डर का माहौल बन गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

Share:

  • मोदी सरकार उद्यमियों को मानती है 'संपत्ति निर्माता', फायदा कमाना अब अपराध नहीं- वित्त मंत्री

    Sun Jun 1 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार उद्यमियों (Entrepreneurs) को ‘संपत्ति निर्माता’ (Wealth Creators) मानती है, क्योंकि वे जो मुनाफा कमाते हैं, अगर वह नैतिक तरीकों से हो, तो वह देश के विकास में मदद करता है। वित्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved