img-fluid

birthday special : कंट्रोवर्सी किंग के नाम से मशहूर हैं Mahesh Bhatt

September 20, 2022
कंट्रोवर्सी किंग (Controversy King Mahesh Bhatt) के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का जन्म 20 सितंबर, 1948 को मुंबई में हुआ था। महेश (Mahesh Bhatt) की प्रारंभिक पढ़ाई डॉन बोस्को हाई स्कूल, माटुंगा से हुई थी। इस दौरान महेश ने पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया। 20 साल की उम्र में उन्होंने विज्ञापन लेखन का काम शुरू कर दिया था। स्ट्रगलिंग के दिनों में महेश बीते जमाने की दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और सुपरस्टार विनोद खन्ना के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी लॉरेन ब्राइट से की। शादी के बाद लॉरेन ब्राइट का नाम किरण भट्ट हो गया। दोनों के दो बच्चें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट है। पहली शादी में दरार आने के बाद महेश ने दूसरी शादी अभिनेत्री सोनी राजदान से की। इनसे महेश की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हैं।



महेश भट्ट ने 26 साल की उम्र में बतौर निर्देशक फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के बाद महेश ने ‘नया दौर’,’लहू के दो रंग’,’अर्थ, ‘सारांश’, ‘नाजायज’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, आदि फिल्मों का सफल निर्देशन किया। साल 1996 में महेश ने बतौर निर्माता फिल्म ‘पापा कहते हैं’ को प्रोड्यूस किया और फिल्म जगत में निर्दशक के साथ -साथ निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। बतौर निर्माता महेश ने राज, साया, फुटपाथ आदि फिल्मों का निर्माण किया। महेश भट्ट ने बतौर लेखक बॉलीवुड कि कई फिल्मों की कहानी लिखी है। जिनमें ‘संघर्ष’, कसूर, पाप, जिस्म, जहर, गैंगस्टर,वो लम्हें आदि शामिल हैं। महेश ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। महेश ज्यादातर बोल्ड विषयों पर मसालेदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

Share:

  • कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'ज़्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज

    Tue Sep 20 , 2022
    कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की आगामी फिल्म ‘ज़्विगाटो’ इस समय चर्चा में है। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) और दो बच्चों के पिता का किरदार निभा रहे हैं । मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा की आगामी फिल्म ‘ज़्विगाटो’ इस समय चर्चा में है। इस फिल्म में कपिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved