अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली माही श्रीवास्तव बीते दिनों खूब सुर्ख़ियों में छाई रहीं। सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) का एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने का टाइटल ‘काला गमछिया’ है। माही श्रीवास्तव के इस गाने को प्रियंका सिंह चौहान (Priyanka Singh Chauhan) ने गाया है। यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल (YouTube channel named Worldwide Records Bhojpuri) पर जाकर सुन सकते हैं।
माही श्रीवास्तव के ‘काला गमछिया’ गाने के लिरिक्स मरई बाबा ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने को डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है। इसकी कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी हैं। प्रियंका सिंह चौहान इस गाने में अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाती नजर आ रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved