img-fluid

Mahi Srivastava के ‘दोहा में का करबा’ ने उड़ाया गर्दा

October 08, 2022

भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (bhojpuri industry’s bold actress mahi srivastava) ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान ली है। हाल ही में माही श्रीवास्तव (mahi srivastava) का नया सांग ‘दोहा मे का करबा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (official youtube channel) पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।



इस सांग की शुरुआत में ही माही अपने ऑनस्क्रीन पति गोल्डी जायसवाल को दोहा जाने से रोक रही हैं। वे अपना सामान जमा रहे होते हैं, जिसके बाद माही आती हैं और उनका सामन भी उठा कर ले जाती हैं। वह गाने माध्यम से कहती हैं, ‘रूप छोड़ी पड्डा बाड़ी रुपया के पीछे धन धक सोतर तोहरी तकिया के नीचे सुख न भेटाइ राजा एहि तो बताई राजा इतना कमाई कहाँ धरवा ए राजा घर जोर जवानी का लोहा बताई दोहा में जाके का करबा।’ गाने में माही और गोल्डी का डांस बेहद ही शानदार जानदार लग रहा है। वैसे भी दोनों की जोड़ी साथ में बड़ी प्यारी लगती है। इनके अब तक आये सभी गाने यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ‘दोहा में का करबा’ के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसको सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। इसका संगीत विकास यादव ने दिया है जबकि इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी-बॉबी ने किया है। इसकी रिकॉर्डिंग जेपी तिवारी (संगम स्टूडियो) में किया गया है। एजेंसी

Share:

  • दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर, वाशिंगटन सुंदर को मिला मौका

    Sat Oct 8 , 2022
    नई दिल्ली: दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में मौका मिला है. भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved