भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (bhojpuri industry’s bold actress mahi srivastava) ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान ली है। हाल ही में माही श्रीवास्तव (mahi srivastava) का नया सांग ‘दोहा मे का करबा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (official youtube channel) पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ‘दोहा में का करबा’ के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसको सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। इसका संगीत विकास यादव ने दिया है जबकि इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी-बॉबी ने किया है। इसकी रिकॉर्डिंग जेपी तिवारी (संगम स्टूडियो) में किया गया है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved