img-fluid

भारत-पाक टेंशन के बीच महिंद्रा कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, टाल दी बड़ी लॉन्चिंग

May 11, 2025

डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अब भी चरम पर है. इस बीच भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बड़ा दिल दिखाया है. दरअसल, 15 मई 2025 को 2025 येजदी एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया जाना था. लेकिन कंपनी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लॉन्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि उसने मौजूदा प्राथमिकताओं के सम्मान में और भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है. बता दें कि येज्दी, क्लासिक लीजेंड्स का ब्रांड है, जो वर्तमान में महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी है.

क्लासिक लीजेंड्स ने एक बयान में कहा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमारा मानना है कि अपनी सेनाओं के साथ खड़े रहना और एकजुटता दिखाना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए हमने मौजूदा प्राथमिकताओं के सम्मान में इस लॉन्च को स्थगित करने का फैसला लिया है. हमारा मानना है कि यह इस समय सबसे उचित कदम है और हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं.”


2025 येजदी एडवेंचर इस साल के आखिर में लॉन्च होगी, हालांकि, कंपनी ने अब तक नई लॉन्च टाइमलाइन नहीं बताई है. पिछले साल एडवेंचर मोटरसाइकिल को नए इंजन, नए डिजाइन, नए कलर और बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि येजदी में OBD-2B अनुपालन, नए कलर और ग्राफिक्स जैसे अपडेट के साथ सुधार किए जाएंगे.

2025 येजदी एडवेंचर में बदलाव होने की संभावना है, लेकिन 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन पहले जैसा ही रहेगा. हालांकि ये अब OBD-2B अनुपालन के साथ आएगा. ये इंजन 29.2 bjp की पावर और 29.8 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. पिछले साल येजदी ने सस्पेंशन सेटअप में भी सुधार किया था, जिससे आने वाले वर्जन में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

मोटरसाइकिल में स्विचेबल ABS होगा, जिससे रियर ABS को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प मिलेगा. मौजूदा ABS मोड – रेन, रोड और ऑफ-रोड – को जारी रखे जाने की संभावना है. 2025 Yezdi Adventure की कीमत में मामूली बदलाव होने की संभावना है. मौजूदा रेंज ₹2.10 लाख से शुरू होकर ₹2.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX 250, हीरो XPulse 210, KTM 250 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 से है.

Share:

  • सीजफायर के बाद किन तीन मुद्दों पर बात करना चाहता पाकिस्तान? ख्वाजा आसिफ ने बताया

    Sun May 11 , 2025
    डेस्क: भारत के साथ सीजफायर होने के बाद पाकिस्तान ने दोनों देश के बीच कुछ जटिल मुद्दों पर बात करने की इच्छा जाहिर की है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद भारत के साथ प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं और पड़ोसी देश के साथ भविष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved