img-fluid

सांसद को रेप और मर्डर की धमकी देने वाले कर्मचारी पर भड़का महिंद्रा ग्रुप, कहा- ये कतई बर्दाश्त नहीं

August 19, 2025

नई दिल्‍ली । महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने अपने कर्मचारी (Employee) की ओर से फेसबुक पर पॉलिटिकल लीडर (Political Leader) के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है। कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए साफ किया कि वह किसी भी प्रकार की धमकी या गलत व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। दरअसल, बीजू जनता दल की सांसद सुलता देव (Member of Parliament Sulata Dev) ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि महिंद्रा की नासिक शाखा के मैनेजर और भाजपा कार्यकर्ता सत्यब्रत नायक ने उन्हें फेसबुक पर बलात्कार और हत्या की धमकियां दीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अभी तक कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है। बीजेडी सांसद ने कहा कि वह कानून एजेंसियों की ओर से स्वत: संज्ञान लेने का इंतजार कर रही हैं।

महिंद्रा ग्रुप की ओर से एक्स पर पोस्ट करके कहा गया, ‘कंपनी ने हमेशा मानव गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और सम्मानपूर्ण वातावरण बनाए रखने में विश्वास किया हैं। इन सिद्धांतों के उल्लंघन की कोई गुंजाइश नहीं है।’ महिंद्रा ग्रुप का कहना है कि इस मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। कंपनी ने कहा कि अगर आरोप सत्य पाए जाते हैं तो उनके आचार संहिता के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिंद्रा ने बयान में इस बात पर जोर दिया कि वह अपने कर्मचारियों के व्यवहार में उच्च नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


सुलता देव ने पोस्ट में क्या कहा
सुलता देव ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें ओडिया और अंग्रेजी में उनके खिलाफ टिप्पणियां दिखाई गईं। उन्होंने लिखा, ‘महिंद्रा कंपनी का कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता खुलेआम एक महिला सांसद को बलात्कार और हत्या की धमकी दे रहा है। अगर यही स्थिति है तो कल्पना करें कि ओडिशा की वंचित महिलाओं के साथ क्या होता होगा!’ कंपनी ने इस घटना को लेकर सोमवार को सार्वजनिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। पोस्ट में कहा गया कि समाज के सभी वर्गों से सम्मान और मर्यादा बनाए रखने की अपील की गई है। कंपनी का कहना है कि वह इस मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी, ताकि सच्चाई सामने आए व उचित कदम उठाए जा सकें।

Share:

  • इस बार चुप ही रहे जेडी वेंस, जेलेंस्की संग ट्रंप का भी बदल गया अंदाज; मीटिंग से क्या हासिल

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के राष्ट्रपति(President) बनने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति(Ukrainian President) वोलोदिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) दूसरी बार उनसे मिलने अमेरिका(America) पहुंचे थे। हालांकि दोनों मीटिंग में जमीन आसमान का फर्क था। फरवरी में हुई बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की में टकराव हो गया था। वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved